You are currently viewing 12वीं कक्षा के बाद भारतीय वायु सेना अधिकारी कैसे बने

12वीं कक्षा के बाद भारतीय वायु सेना अधिकारी कैसे बने

टीम वर्क दिखाएं, अपनी टीम के साथ शेयर करें।

भारतीय वायु सेना से जुड़ना हर एक प्रतिभागी के लिए गर्व और सम्मान की बात है और अपने देश के लिए कुछ करने के लिए काफी साहस और हिम्मत की जरूरत होती है। अपनी जिंदगी अपने देश प्रेम के लिए लगा देना अपने आप में एक बहुत ही स्वार्थ रहित कर्म है। 

अगर आप ने भी अपनी 12वीं कक्षा पास कर ली है और एयरफोर्स में जुड़ने के लिए सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको इंडियन एयरफोर्स से जुड़ने के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन एयरफोर्स की qualification details, salary, physical and medical test और बाकी सब चीजों से अवगत कराएंगे।  

12वीं कक्षा के बाद भारतीय वायु सेना से कैसे जुड़े (Commissioned officer के पद पर)   

  1. National Defence Academy  

NDA  द्वारा वायुसेना से जुड़ना उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा science stream से पूरी कर ली है।  

इसके लिए सभी आवश्यक डिटेल्स नीचे दी गई है। 

एंट्री रूटNational Defence Academy (NDA)
एंट्री रिक्रूटमेंट किसके द्वारा की जाती हैसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
जेंडरमेल एवम् फीमेल
कमीशन का प्रकारस्थायी कमीशन
Eligibility Criteriaभारतीय नागरिक होना आवश्यक है
भारतीय वायुसेना के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमाट्रेनिंग के शुरुआत में आयु 16 ½ to 19 ½ वर्ष की होनी चाहिए
Advertisement निकलने ए समयhttps://www.upsc.gov.in (सम्भवतः मई और दिसंबर के महीने में)
Advertisement किसके द्वारा निकाला जाता हैUPSC
ट्रेनिंग स्थलNational Defence Academy
उम्मीदवार की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

12वीं कक्षा के बाद इंडियन एयर फोर्स में सिलेक्शन प्रक्रिया (NDA) 

एक ऑफिसर स्तर की नौकरी के लिए बारहवीं कक्षा के बाद इंडियन एयर फोर्स से जुड़ना सिर्फ एनडीए परीक्षा से ही संभव है। 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सेना, नौसेना और वायु सेना में पुरुष एवं महिलाओं की भर्ती के लिए जिम्मेदार है। NDA परीक्षा साल में दो बार अप्रैल और नवंबर महीने के बीच ली जाती है जिसके लिए हर जनवरी में आवेदन फॉर्म निकाले जाते हैं।  

इंडिया में सिलेक्ट होने के लिए 2 चरण है।  

  1. लिखित परीक्षा 

यह परीक्षा NDA मैं संरक्षण के लिए पहला चरण है। यह 900 अंको की परीक्षा ली जाती है जिसमें 2 sections होते हैं एक Math और दूसरा General Ability Test. 

इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 25% अंक हर विषय में लाने होते हैं। Indian Armed Services के आधार पर जिस भी श्रेणी से उम्मीदवार जुड़ना चाहते हैं उसे हिसाब से UPSC द्वारा NDA cut off list पास करने वाले छात्रों को SSB के लिए कॉल लेटर भेज दिया जाता है जिसमें उनका Interview और SSB Evaluation प्रोसेस होता है।  

Written Exam Marks Distribution

SubjectTime allottedMaximum Marks
Maths2.5 hours or 150 minutes300
General Ability Test (GAT)2.5 hours or 150 minutes600
Total5 hours900

UPSC NDA की लिखित परीक्षा में 2 हिस्से होते हैं जिसमें से पहला हिस्सा इंग्लिश के सवालों के लिए होता है और दूसरा हिस्सा सामान्य ज्ञान के लिए। 

सामान्य ज्ञान वाला हिस्सा GENERAL ABILITY TEST (GAT) मैं ही शामिल होता है। इस परीक्षा में negative marking का इस्तेमाल भी किया जाता है जिसके फलस्वरूप अगर कोई विद्यार्थी GAT में किसी सवाल का गलत जवाब देता है तो उसके लिए 1.33 अंक काट लिए जाएंगे एवं अगर कोई विद्यार्थी MATHS वाले हिस्से में गलत जवाब देता है तो उसके लिए केवल 0.83 अंक काटे जाएंगे।  

  1. Service Selection Board (SSB) 

जिस भी अभ्यर्थी ने NDA लिखित परीक्षा को पास कर लिया है उसे अब 5 दिन लंबी इंटरव्यू प्रक्रिया SSB से गुजरना पड़ता है। 

जिस उम्मीदवार ने केवल Flying Entry के लिए आवेदन किया हो उसे Computerized Pilot Selection (CPSS) या Pilot Aptitude Test(PABT) या दोनों टेस्ट पास करने होते हैं जो बोर्ड पर निर्भर करता है। 

लिखित परीक्षा NDA पास करने के बाद और SSB द्वारा Recommended होने के बाद उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना के अंतिम चरण Medical test को भी पास करना होता है जिसके बाद उन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जाता है।  

निष्कर्ष 

भारतीय वायुसेना में शामिल होने से आप एक जिम्मेदार व्यक्ति तो होंगे ही उसके साथ साथ अपने देश की रक्षा के लिए देशभक्ति के रास्ते पर चलने से आपको एक सफल जीवन व्यापन करने में मदद मिलेगी।  

अगर आप भी भारतीय सेना से जुड़े कुछ ऐसी ही जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे डिफेंस सेक्टर के Blogs को नियमित रूप से चेक करते रहें।


टीम वर्क दिखाएं, अपनी टीम के साथ शेयर करें।
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments