You are currently viewing इंडियन आर्मी अग्निवीर चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी अग्निवीर चयन प्रक्रिया

टीम वर्क दिखाएं, अपनी टीम के साथ शेयर करें।

अग्निवीर 2023 के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल साइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (Aviation/Ammunition Examiner), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए अग्निवीर 4 साल के लिए अप्वॉइंट किए जाएंगे। 

अगर आप भी चाहते हैं दसवीं के बाद इंडियन आर्मी में सेवा देना‌ तो आप हमारे बताए हुए रास्ते से तैयारी करके अग्निवीर में सिलेक्ट हो सकते हैं और अपने देश के लिए कुछ कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन आर्मी अग्निवीर की रिक्रूटमेंट और सिलेक्शन प्रोसेस 2023 के बारे में सब कुछ बताएंगे।

अग्निवीर बनने के लिए योग्यता

अग्निवीर में जुड़ने से पहले हम जानेंगे अग्निवीर बनने के लिए कुछ योग्यताएं जो इंडियन आर्मी द्वारा मांगी गई हैं और जिनको पूरा करने पर ही आप अग्निवीर बनने के लिए योग्य होंगे।

पदEligibility (Qualification)
अग्निवीर
(जनरल ड्यूटी)
(सभी सैन्यबल)
दसवीं कक्षा में 45% वह हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33%

निम्नलिखित ग्रेडिंग प्रणाली का उपयोग करने वाले बोर्डों के लिए, प्रत्येक विषय में एक D-ग्रेड (33% -40%), या समकक्ष ग्रेड आवश्यक है, और एक C2 ग्रेड, या समकक्ष ग्रेड कुल के लिए आवश्यक है,
या कुल मिलाकर 45%
अग्निवीर (Technical)

(सभी सैन्यबल)
10+2 कक्षा Science से कम से कम 50% और निम्नलिखित विषयों में से प्रत्येक में 40% के साथ पास हो – Physics, Chemistry, Maths और English

या फिर

NSQF स्तर 4 या उच्च स्तर के साथ उपयुक्त विषय में कम से कम 1 वर्ष के लिए किसी भी प्रतिष्ठित राज्य शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड साथ ही NIOS और आईटीआई पाठ्यक्रमों से Physics, Chemistry, Math, और English

या फिर

English, Math और Science मैं न्यूनतम 40% के साथ साथ 10वीं कक्षा या 50% overall average के साथ 10वीं पास साथ ही ITI से 2 वर्ष की Technical training या 2 से 3 वर्ष का diploma निम्नलिखित streams में – Mechanic Motor Vehicle, Mechanic Diesel , Electronic Mechanic, Technician power electronic systems, Electrician, fitter, Instrument Mechanic, Draughtsman (All types), Mechanic Cum operator, Electric communication system, Vessel navigator, Mechanical engineering, Electrical engineering, Electronics engineering, Automobile engineering, Computer science, Computer engineering, Instrumentation technology surveyor, Geo informatics assistant, Information and communication technology system maintenance, Information technology
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल
(सभी सैन्यबल)
Intermediate Exam/ 10+2 पास किसी भी फील्ड में– Arts, Commerce, Science न्यूनतम 50% हर एक विषय में और 60% overall
अग्निवीर ट्रेड्समैन
(सभी सैन्यबल)
दसवीं पास
10वीं/ matric पास कम से कम 33% अंक हर विषय में
अग्निवीर ट्रेड्समैन
(सभी सैन्यबल)
आठवीं पास
कक्षा 8वीं पास कम से कम 33% हर एक विषय में
अग्निवीर
(जनरल ड्यूटी)
Women in Corps of Military Police
दसवीं कक्षा में 45% व हर एक विषय में कम से कम 33%

निम्नलिखित ग्रेडिंग प्रणाली का उपयोग करने वाले बोर्डों के लिए, प्रत्येक विषय में एक D-ग्रेड (33% -40%), या समकक्ष ग्रेड आवश्यक है, और एक C2 ग्रेड, या समकक्ष ग्रेड कुल के लिए आवश्यक है,
या कुल मिलाकर 45%

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष

अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें

  • Join Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट – joinindianarmy.gov.in पर जाएं।
  • जारी करने के लिए कैप्चा को भरें।
  • लॉग इन करने के लिए JRO/OR/Agniveer को चुनें।
  • रजिस्टर करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फीस भरें।
  • दी गई इंफॉर्मेशन को वेरीफाई करें और सबमिट कर दें।
  • अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।

भारतीय सेना अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रोसेस

अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए 3 चरण होंगे। पहले चरण में पूरे भारत में 1 कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा। दूसरे चरण में दिए गए रैली स्थान पर एक रिक्रूटमेंट रैली होगी। तीसरे चरण में document verification, medical test और merit list होगी।

अग्निवीर रिक्रूटमेंट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम – पहला चरण

भारतीय सेना अग्निवीरों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया का पहला चरण है। यह केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने एप्लीकेशन और अप्लीकेशन फीस (Rs. 250) जमा की है।

इसके साथ साथ सभी उम्मीदवारों को भारतीय सेना अग्निवीर की योग्यताएं भी पास करना जरूरी है।

ऑनलाइन एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आएंगे। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन के आधार पर 50 सवालों के जवाब 1 घंटे में या 100 सवालों के जवाब 2 घंटे में देने होंगे।

  • हर सही जवाब पर एक अंक प्राप्त होगा।
  • जो सवाल नहीं किए गए उनके लिए कोई अंक प्राप्त नहीं होगा।
  •  हर गलत जवाब के लिए उस सवाल के लिए आवंटित किए गए 25% अंक काट लिए जाएंगे।
  • अगर किसी सवाल का जवाब Review के लिए डाला गया है तो भी वह मान्य होगा।
  • विभिन्न सत्रों में प्रश्नपत्र की डिफिकल्टी में Variation को एक समान करने के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों द्वारा पाए गए अंको को Normalise किया जाएगा।

भारतीय सेना अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली – दूसरा चरण 

चरण 1 में चुने गए उम्मीदवारों को दिए गए रिक्रूटमेंट रैली स्थान पर दूसरे चरण के लिए सही तारीख और समय पर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट के साथ आना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करता है तो उन्हें रिक्रूटमेंट रैली की तारीखों के लिए उनके ARO/IRO/RO के लिए बुलाया जाएगा।

रिक्रूटमेंट रैली स्थान पर उम्मीदवारों से यह सभी परीक्षाएं ली जाएंगी। 

1.6 कि. मी. दौड़
ग्रुपसमयदिए जाने वाले अंक
ग्रुप 15 मिनट 30 सेकंड तक आने पर60
ग्रुप 25 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक आने पर48
बीम/पुल अप्स
पुलअप्स की संख्यादिए जाने वाले अंक
1040
933
827
721
616

एक 9 फीट खाई का परीक्षण किया जाएगा।

टेढ़े-मेढ़े संतुलन की आखिरी परीक्षा होगी।

भौतिक मापन (रैली स्थल पर)

(भारतीय सेना और अन्य मापों के लिए आवश्यक ऊंचाई)

क्षेत्रराज्य/यूटीलंबाई
(से०मी० में)
भार
(कि०ग्रा० में)
पूर्वी हिमालयअरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, मिजोरम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके16048
पश्चिमी हिमालयजम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के पर्वतीय इलाके एवं उत्तराखंड16348
दक्षिणी मैदानआंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरला, गोवा एवं पुदुचेरी16650
पश्चिमी मैदानपंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, व पश्चिमी उत्तर प्रदेश17050
पूर्वी मैदानपूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं उड़ीसा16950
मध्यवर्ती मैदानमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर नागर हवेली, दमन एंड दिव16850
सभी राज्य एवं यूटीआदिवासी उम्मीदवार16248
लद्दाख15750
अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह लक्ष्यद्वीप एवं मिनिकॉय16550
गोरखा– नेपाली और भारतीय16048

सभी क्षेत्रों के लिए छाती (सेमी में) – 77-82 सेमी

मेडिकल परीक्षा

भौतिक माप परीक्षण पास करने वाले आवेदकों को पास किए जाने के पांच दिनों के भीतर नामित सैन्य अस्पतालों को रिपोर्ट करना होगा, और उन्हें प्रति सैन्य अस्पताल प्रोटोकॉल के अनुसार चौदह दिनों के भीतर मेडिकल परीक्षा के परिणामों का अध्ययन करना होगा। ये परीक्षण हैं जो किए जाएंगे:

  • Hb, TLC, and DLC in a blood hemogram
  • Urine RE/ME
  • Biochemistry
  • Blood Sugar Fasting & PP 
  • Blood Sugar Fasting & PP  Cholesterol
  • Uric acid, Urea,  Creatinine
  • X-Ray chest(PA view)
  • ECG(R)
  • Narcotic Drugs और Psychotrophic Substance Abuse के लिए टेस्ट
  • व इसके अलावा जो भी टेस्ट मेडिकल ऑफिसर जरूरी समझे

निष्कर्ष

भारतीय सेना अग्निवीर नौजवान उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना से जुड़ने के लिए एक शानदार मौका है। आपकी कठिन परिश्रम आपको अपने सपने को पाने और भारतीय सेना में सिलेक्शन लेने के लिए काफी है। इसके साथ साथ हम हर संभव मदद व इंफॉर्मेशन आप सबके साथ शेयर करते रहेंगे। 

भारतीय सेना से जुड़ी कुछ ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे आने वाले आर्टिकल्स को जरूर पढ़ें।


टीम वर्क दिखाएं, अपनी टीम के साथ शेयर करें।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments